रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले की तीन विधानसभा सीट के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में सुबह 8 बजे मतगणना (मतों) की गिनती शुरु की गई थी।
बड़ी जद्दोजहद के बाद देर रात्रि को परिणाम सामने आए जिसमे झाबुआ कांग्रेस के विक्रांत भूरिया 14000 मतों से विजय प्राप्त की तो थांदला विधानसभा क्षेत्र के वीर सिंह भूरिया ने 1440 मतों से विजय प्राप्त की। भाजपा की पूर्व मंत्री पेटलावद प्रत्याशी निर्मला भूरिया ने 7000 मतों से विजय प्राप्त की जीत की खुशी का इजहार करते हुए समर्थकों ने खुब आतिशबाजी की और मिठाई वितरण कर डीजे, ढोल ताशों पर खुब थिरकते हुए विजय जुलूस में हजारों समर्थक शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी 2 सीट पर विजय, भाजपा 1 पर विजय, दोनों पार्टी के समर्थक थिरकते हुए विजय जुलूस में शामिल
समर्थक देर रात्रि तक मतगणना स्थल पर डटे रहे देर रात्रि तक चला विजय जुलूस।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.