रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा ने पिटोल में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या आश्रम शाला एवं कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
श्रीमती निशा मेहरा ने पिटोल में कन्या उच्चतर मा. विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय संस्था प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए।
इस संबंध में प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
उनके द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की रेमेडियल कक्षाओं के संबंध में जानकारी ली गई और रेमडियल कक्षाएं निरन्तर लगाने के लिए निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त द्वारा कन्या शिक्षा परिसर पिटोल का निरीक्षण कर चल रही मिड टर्म परीक्षा का जायजा लिया। तत्पश्चात कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास का निरीक्षण किया एवं खाने की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही पिटोल कन्या आश्रम शाला का निरीक्षण कर छात्रों से उनके अध्ययन संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई। इसके पश्चात कन्या छात्रावास पिटोल के निरीक्षण में 28 छात्राएं उपस्थित पाई गई एवं साफ-सफाई की उचित स्थिति ना होने पर हॉस्टल अधीक्षिका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.