अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोहर रोड स्थित ग्राम पंचायत पोखर भिटवा में मंगलवार रात एक शाम दोस्तों के नाम भारत रत्न डा. अब्दुल कलाम आजाद की याद में एक दिवसीय ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि और शायरों ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता, प्रेम-मुहब्बत, वर्तमान परिदृश्य पर अपना बेहतरीन कलाम पेश कर श्रोताओं का जागरूक किया। श्रोता रातभर शायरों को दाद देते हुए खुले आसमान के नीचे बर्फ की तरह जमे रहे।
सर्वप्रथम मुशायरे का शुभारम्भ वसीम रामपुरी ने नाते पाक पढ़कर किया। इसके बाद शायरों ने प्रेम-मुहब्बत का शेर सुनाना शुरू किया। अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी ने वर्तमान परिदृश्य पर अपना कलाम सुनाया- दिल में है हजारों गम किस किस को छुपाएंगे। आखों में लिए आंसू क्या हम जश्न मनाएंगे।
कवि बलराम त्रिपाठी ने राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा पर अपनी कविता प्रस्तुत किया- कुछ लोग तअस्सुब का जहर बांट रहे हैं। इस देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। मन्दिर के नाम पर कभी मस्जिद के नाम पर खोदे थे जो खाई ए वही बाट रहे हैं। इसी के साथ शिव सागर सहर, शोहराब जहांगीर गंजवी, साहिना शाहीन, अकलम बलरामपुरी, रोजी द्विवेदी, वसीम रामपुरी, सुल्तान जहां, दमदार बनारसी, निशा आरजू, मोहन मुंतजिर, फलक सुल्तानपुर, ओम प्रकाश गौतम, चांदनी मुस्कान, गुलेसबा फतेहपुर, अली बाराबंकवी ने अपना कलाम पेश किया। मुशायरा के मुख्य अतिथि इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय तथा विशिष्ठ अतिथि विधायक डुमरियागंज सैयदा खातून रहीं। मंच पर सपा नेता कमाल अहमद, जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, सपा नेता जमील सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इजहार अहमद सहित भारी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों को मुशायरा के आयोजक आर. के. इन्फ्रा बिल्डर्स एण्ड कंपनी लखनऊ के प्रबंधक रिजवान बिल्डर, समाजसेवि कमाल खान, जमाल अहमद खान ने शाल, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन का संचालन शायर जमील अख्तर जैदपुरी और अध्यक्षता कवि ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.