मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का फीता काट कर लोकार्पण किया।
लोकार्पण के दौरान सांसद, अरुण सागर, राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार, महापौर अर्चना वर्मा, डी,पी एस राठौर, जिला अध्यक्ष के0सी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पि गुप्ता, जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम संजय कुमार पाण्डे, सीटी मैजिस्टेंट वेद प्रकाश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, एवं अधिकारी मौजूद रहे।
वित्त मंत्री ने बताया की 14 करोड़ की लागत से बने इस 500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में बेसमेंट (भूतल) में कार पर्किगं जिसमें 70-80 तक गाड़िया पार्क की जा सकती है। 100 लोगों की क्षमता वाले 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, महिला, पुरूषों के लिये शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, प्रथम तल पर कार्यालय, कैफेटएरिया, इत्यादि सुविधाएं दी गयी है।
कई दसकों से विभिन्न सांस्कृतिक, समाजिक एवं शासकीय कार्यक्रमों, के लिए गांधी भवन प्रेक्षागृह का उपयोग किया जाता रहा है। बनाये गये इस ऑडिटोरियम में भी नाटक, संगोष्ठियां, सांस्कृतिक, समाजिक एवं शासकीय, अद्धशासकीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिये उपयोग किया जा सकेगा। इस ऑडिटोरियम का संचालन एक समिति द्वारा किया जायेगा, जिससे इसका संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।