अंकित तिवारी, देहरादून (उत्तराखंड), NIT:

जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम नौगांव पज्याणा में श्री भरतसिंह रावत जी की पुत्री की शादी के बाद नव दम्पत्ति धीरज एवं सम्पत्ति ने घर के आंगन में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी वधू की मां श्रीमती हि॑वाली देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका कुमारी कंचन रावत ने किया, उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समलौण एक भावनात्मक आंदोलन है,जो कि एक रीति रिवाज एवं एक परम्परा बन चुकी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर समलौण सेना की कोषाध्यक्ष कुमारी मालती सदस्य कुमारी कविता, साक्षी, रचना ,रीना,सोनाली, मीनाक्षी,सोनाली, बबीता देवी, रानी देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।वर ने पर्यावरण जैसे पुण्य कार्य करने पर गांव की सेना को एक हजार एक सौ एक रुपए पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।