मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जिले के मतदाताओं से 17 नवम्बर, 2023 मतदान दिवस के दिन आगे आकर अपने बहुमूल्य वोट देने की अपील की है। गुरूवार को प्रशासन एवं मीडिया के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय नेहरू स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से ‘‘वोट दो बुरहानपुर‘‘ का आव्हान किया गया। यह मैच 10-10 ओवर का खेला गया। जिसमें मीडिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 41 रन बनायें। प्रशासन एकादश 4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाकर विजेता रही। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने विजेता, उपविजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनायें दी।