मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कलेक्टर मनोज पुष्प आज पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा के साथ मतदान अधिकारियों के व्दितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा जुन्नारदेव के प्रशिक्षण स्थल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न कक्षों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रिशिक्षणार्थियों को मतदान व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए प्राप्त प्रशिक्षण का फीडबैक भी प्राप्त किया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों से ईव्हीएम मशीन के हैंड्सऑन की जानकारी प्राप्त की और कुछ प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम मशीन के हैंड्सऑन में समस्या आने पर, उनके छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर उन्हें पुन: प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जुन्नारदेव विद्यालय में बनाये गये मतदाता सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सत्येंद्र सिंह मरकाम, स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र सिंह ठाकुर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्प ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाये गये बोर्ड डेकोरेशन को भी देखा। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के लिये सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मरकाम को बधाई भी दी। सहायक कलेक्टर सुश्री मीणा ने भी विद्यालय में बनाये गये मतदाता सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मरकाम ने प्रशिक्षण और विद्यालय की व्यवस्थाओं से अवगत कराया और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री ठाकुर ने ट्रेनिंग संबंधी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों में मतदान दलों को 26 से 29 अक्टूबर तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है।