अमरोहा ज़िला के जीवन 24 हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर मरीज की हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | New India Times

आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

अमरोहा ज़िला के जीवन 24 हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर मरीज की हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | New India Times

मुरादाबाद मण्डल के जिला अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र में स्थित जीवन 24 हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया मृतक के परिजनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मरीज़ के इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है जबकि अस्पताल के प्रबंधक ने मरीज के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ उच्च कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मामले को रफा दफा करने के लिए अस्पताल स्टाफ और प्रबंध हमारे ऊपर दबाव बना रहा है और परिजनों को 3 लाख रुपए का लालच दे रहा है इस मामले को यही रफादफा किया जाए लेकिन परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि वह डॉक्टर स्टाफ पर कार्रवाई चाहते हैं क्योंकि हमारे मरीज की मौत अस्पताल के डॉक्टर के लापरवाही की वजह से हुई है। आपको बता दें कि जीवन 24 हॉस्पिटल का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मामलों में अस्पताल पर आरोप लगाते रहे हैं।

अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर रईस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में अभी उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई पुलिस FIR नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा आखिर मरीज़ की मौत उनके अस्पताल में किस वजह से हुई है फिलहाल पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है डॉक्टर रईस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रही बात मृतक के परिजनों के आरोप की तो अस्पताल पर आरोप लगाते रहते हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d