आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

मुरादाबाद मण्डल के जिला अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र में स्थित जीवन 24 हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया मृतक के परिजनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मरीज़ के इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है जबकि अस्पताल के प्रबंधक ने मरीज के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ उच्च कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मामले को रफा दफा करने के लिए अस्पताल स्टाफ और प्रबंध हमारे ऊपर दबाव बना रहा है और परिजनों को 3 लाख रुपए का लालच दे रहा है इस मामले को यही रफादफा किया जाए लेकिन परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि वह डॉक्टर स्टाफ पर कार्रवाई चाहते हैं क्योंकि हमारे मरीज की मौत अस्पताल के डॉक्टर के लापरवाही की वजह से हुई है। आपको बता दें कि जीवन 24 हॉस्पिटल का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मामलों में अस्पताल पर आरोप लगाते रहे हैं।
अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर रईस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में अभी उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई पुलिस FIR नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा आखिर मरीज़ की मौत उनके अस्पताल में किस वजह से हुई है फिलहाल पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है डॉक्टर रईस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रही बात मृतक के परिजनों के आरोप की तो अस्पताल पर आरोप लगाते रहते हैं।