मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अभियान मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश यात्रा को जिले से राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ में व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम नई दिल्ली में प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अमृत कलश यात्रियों को आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी से निरन्तर राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सभी अमृत कलश यात्री अपने साथ अपने अपने कलशों को भी लेकर लखनऊ व दिल्ली के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए गए हैं। जनपद से अमृत कलश यात्रा के नोडल अधिकारी के रूप में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी एन0के0 सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल उपाध्याय सभी अमृत कलश यात्रियों के साथ गए हैं।
अमृत कलश यात्रियों में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निर्दोष शर्मा, सोनवीर, रवि सक्सेना, प्रिया श्रीवास्तव, अनामिका शर्मा, पवन यादव, चंद्रशेखर, दीपक, आशीष कुमार, आशीष मिश्रा, मानवेंद्र, विभिन्न युवा मंडल सदस्यों में सत्यम दीक्षित, लवली सक्सेना, रोहित यादव, ललित कुमार पाल, रंजीत सिंह, श्रुति गंगवार, रोशनी यादव, इंद्रजीत, अर्चना शर्मा आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।