मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में पुरस्कार के लिए 15 नवंबर 2023 तक करें आवेदन | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में पुरस्कार के लिए 15 नवंबर 2023 तक करें आवेदन | New India Times

संस्कृति विभाग, उ०प्र० द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा / ठुमरी / गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को “बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू 5.00 लाख (पांच लाख मात्र) की धनराशि एवं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।

बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं भेट उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए, यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।

“बेगम अख्तर पुरस्कार” का उद्देश्य दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।

पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग की वेबसाइट (http://upculture.up.nic.in) पर देखा जा सकता है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 15.11.2023 सायं 05:00 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ०प्र०, जवाहर भवन, नवम् तल, लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d