रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा पोस्टल बैलेट एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिले के नोडल अधिकारी पोस्टल, ए.आर.ओ. पोस्टल एवं आर.ओ. के साथ गुरुवार को सायं 4:30 बजे जिला मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पोस्टल बैलेट एवं एम.सी.सी. के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, एडीशनल सीईओ दिनेश वर्मा, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।