मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने आज शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर, हरीरपुरा एवं लालबाग स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व में निरीक्षण के दौरान दिये गये दिशा-निर्देशों के तहत की गई कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।