रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आशेष राजेश रेवार ने झाबुआ जिले की गुजरात सीमा पर स्थित एसएसटी पॉइंट लम्बेला, झाबुआ एवं अलीराजपुर सीमा पर स्थित एसएसटी पॉइंट बन का निरीक्षण किया तथा उपस्थित एसएसटी आवश्यक निर्देश दिए। बालवासा एसएसटी पॉइंट गुजरात सीमा निरीक्षण के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर श्री बबन मौर्य, सहायक व्यय प्रेषक श्री जयराम मीणा एवं श्री रामनिवास मीणा उपस्थित रहे।