आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा छिंदवाड़ा के लिए उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र एसडीएम कोर्ट छिंदवाड़ा में और विधानसभा चौरई के लिए नाम निर्देशन पत्र एडीएम कोर्ट में लिए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने आज पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा और निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों की टीम के साथ दोनों स्थलों और पूरे परिसर का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी के वाहन सहित अधिकतम तीन वाहन ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर सकेंगे तथा नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। इस संबंध में समुचित बैरीकेडिंग आदि लगाना सुनिश्चित करें। सभी गतिविधियों की आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा छिंदवाड़ा श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन एवं एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा चौरई श्री प्रभात मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।