इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

गुना जिले में 15 सितंबर से शुरू हुआ मां नवदुर्गा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। कई जगह वाल्मीकि समितियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की आकर्षक झांकियां लगाई गई है। जिसमें भक्तगण बड़े ही उत्साह से दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। और धर्म लाभ कमा रहे हैं। मां वाल्मीकि झांकी समिति के अध्यक्ष तरुण नहारिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति भी बजरंगगढ़ बायपास पर इस बार भी मां दुर्गा की अष्टभुजा वाली झांकी समिति द्वारा स्थापित की गई है। जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस झांकी में रोज झांकी समितियों द्वारा धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमें कई प्रकार की बहनों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। जिसमें बहनें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इस झांकी में देखने वालों की संख्या भी काफी देखने को मिल रही है। आने वाले श्रद्धालु इस झांकी में मां अष्टभुजा देवी के दर्शन कर कर धर्म लाभ कमा रहे हैं। इस मां वाल्मीकि झांकी समिति में सभी सदस्य अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।