विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर श्री रुपिंदर सिंह ने जिले के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर श्री रुपिंदर सिंह ने जिले के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | New India Times

जिले में भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए संभागीय आयुक्त भरतपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर ने पुलिस प्रशासन व पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी के साथ धौलपुर शहर एवं बाडी कस्बा में पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का दिया संदेश। आगामी विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रुपिंदर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि विधानसभा 2023 के आम चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना कर निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान के साथ कानून व्यवस्था मजबूत करें।

जिले की सीमाओं पर विभिन्न संदिग्ध वाहनों व हथियारों का आवागमन पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। सी विजिल एप व एफ एस टी के सम्बन्ध में कार्रवाई का रिव्यू किया गया पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज श्री रुपिंदर सिंह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में ऐसे सक्रिय गैंग जो आपराधिक वारदातों एवं घटनाओं को अंजाम देने के बाद सीमा पार कर जाते हैं उन पर पूरी निगरानी रखी जाये जिले के वारंटी हिस्ट्रीशीटर असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सक्रिय शराब माफिया हथियार माफिया एवं अधिक कैश का लेनदेन करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से निरंतर संवाद बनाए रखकर कार्य करने आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट एक्ससाईज एक्ट में कार्यवाही करने संवेदनशील एवं हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित कर उन पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन चैकिंग के लिए, अवैध व नकली मदिरा शराब वितरण अवैध हथियार संदिग्ध नकदी एवं गुण्डा तत्वों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए है इसके पश्चात संभागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर ने विधानसभा चुनाव में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाए जाने को लेकर जिला पुलिस व प्रशासनिक एवं अर्द्ध सैनिक बलो की टुकडी के साथ धौलपुर शहर के मुख्य मार्ग से होकर पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार ने बताया है कि पैदल फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान व धौलपुर पुलिस पुलिस का जाप्ता एवं प्रशासन की समस्त अधिकारीगण शामिल रहें। शहर के मुख्य रास्तों से फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, वृत्ताधिकारी धौलपुर श्री सुरेश सांखला, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री सतपाल सिंह एवं शहर के तीनों थानों के थानाधिकारी एवं पुलिस जाता सहित प्रशासन के अधिकारी गण मौजूद रहें। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बाडी सदर थाना पहुँच कर विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं बाडी कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d