मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में 20 और 21 अक्टूबर को दो दिवसीय तालीमी इजलास का इनएक़ाद ईल्म फाउंडेशन और ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें भारत के अनेक महानगरों से शिक्षा से जुड़ी एक दर्जन हस्तियों के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम के कन्वीनर मोहम्मद इकराम अंसारी ने बताया कि इस दो दिवसीय तालीमी इजलास में ऑल इंडिया एजुकेशन मूवमेंट नई दिल्ली नामक संगठन से जुड़े लगभग एक दर्जन पदाधिकारी गण दिल्ली सहित भारत के विभिन्न शहरों और महानगरों से इसमें शिरकत करके छात्र-छात्रा के अतिरिक्त में पालकों और शिक्षक गण को आज के संदर्भ में मार्गदर्शन देंगे।
दो दिवसीय तालिमी कांफ्रेंस में दिल्ली की प्रसिद्ध शख्सियत सैयद मंसूर आगा, मोहम्मद इलियास(दोनों दिल्ली) डॉक्टर सफी अनवरी बीड़, डॉ इदरीस कुरैशी दिल्ली, डॉक्टर नसरुल्लाह कोलकाता, मोहम्मद अख्तर नोएडा, डॉ अब्दुल खालिक वेस्ट बेंगाल, सैयदा मेहर अफशा दिल्ली, डॉक्टर सिकंदर अली इस्लाही लखनऊ, डॉ मेहर आलम चंद्रपुर, एडवोकेट नजमा चंद्रपुर, सय्येदा असमा आगा रामपुर शिरकत करके अपने उद्बोधन से लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे गाजी सालार मैदान, मोमिन पुरा बुरहानपुर में आयोजित किया गया है।
कालीमी कारवां की टीम के मेंबर्स 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को अबू अय्यूब अंसारी हायर सेकेंडरी स्कूल मोमिन जमात खाना अंसार नगर,, अंसार इफतेखार हायर सेकेंडरी स्कूल चंद्रकला, डॉ जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन दरगाह रोड,, गवर्नमेंट उर्दू हाई सेकेंडरी स्कूल खैराती बाजार,, क़ादरिया बुरहानी गर्ल्स हाई स्कूल की विज़िट करके उक्त स्कूल्स के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर लाभान्वित करेंगे। आयोजनकर्ताओं ने पालक, शिक्षक, विद्यार्थीगण, बुद्धिजीवी वर्ग सहित नगर की जनता से इस दो दिवसीय तालीमी इजलास में शिरकत करने और इजलास को सफल बनाने की अपील की है।