रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ मुख्य निर्वाचन भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे नवीन ईव्हीएम वेयर हाउस, विधानसभा वार प्रथम रेंडमाइजेशन अनुसार ज़माने हेतु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला गया एवं कार्य समाप्ति के बाद उसे बंद किया गया।

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।