रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

स्वच्छता के जरिए ही स्वस्थ्ता का जन्म होता है। स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें मूलमंत्र का संदेश देते हुए विश्व सामुहिक हाथ धुलाई आयोजन शा उमावि मांडली में संपन्न हुआ।

कलेक्टर तन्वी हुड्डा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठोर व जनजातीय विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमति निशा मेहरा के मार्गदर्शन व संरक्षण में विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए उपचारात्मक कक्षाएं कमज़ोर बच्चों के निदानातम कक्षाओं का संचालन स्कूलों में जारी है एक और सत्तत शैक्षणिक कौशल उन्नयन हेतु जिले के अधिकारी प्रयासरत वहीं विद्यालयों में सह शैक्षणिक स्वास्थ्य जागरूकता व बच्चों में मानसिक विकास उन्नयन व कैरियर संवर्द्धन के आयोजन भी ज़ारी है। इसी कड़ी में सामुहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम के जरिए मांडली उमावि में प्राचार्य के निर्देशन में सामुहिक हाथ सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षक शिक्षिकाओं ने धुलवाए व स्वच्छता हेतु आवश्यक टिप्स दिए।