रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय से स्वीप आइकॉन नसीम जान ऊर्फ रानी द्वारा मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधान सभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील वीडियो के माध्यम से समस्त झाबुआ वासियों एवं ट्रांसजेंडर समुदाय से की गई।
रानी द्वारा कहा गया की मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच समझकर। पूरे दिन में कभी भी समय निकालकर मतदान करने के लिए जरूर जाएं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.