रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्थानीय दमुआ वाशरी के समाजिक कार्यकर्ता व वे को ली के कर्मचारी श्री महेश पाटील के बड़े बेटे के शिक्षा अध्ययन के लिए जर्मन जाने पर स्थानीय कन्हान प्रेस क्लब व लायंस सेवा समिति द्वारा मेघावी छात्र निसर्ग पाटिल का आत्मीय अभिनंदन कर उसे उज्जवल भविष्य का शुभाशीष प्रदान किया। इस दौरान छात्र निसर्ग पाटिल का पुष्प हार व स्मृति चिन्ह देकर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।