रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

हर साल आश्विन महीने की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि पर्व की शुरूआत होती है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भक्त मां की पूजा पूरी विधि-विधान से करते हैं. साथ ही मां के लिए नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इन नौ दिनों के दौरान मां अपने हर उपासक की मनोकमना पूरी करती हैं। नवरात्रि पर्व हर साल की तरह इस साल भी बनाया जा रहा है मां की आराधना का पर्व नवरात्रि है वही बड़नगर के संगम ग्रुप मंडल द्वारा मां की स्थापना की गई।
संगम ग्रुप वर्षा पुराना मंडल है संगम ग्रुप मंडल लगातार मां की स्थापना करते आ रहे हैं जिनको 32 साल हो गए हैं संगम ग्रुप मंडल नवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हे संगम ग्रुप मंडल में गरबे भी किए जाते हैं और अनेक आयोजन भी कराए जाते है परंतु इस बार अगले माह विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है और प्रशासन ने गरबे खेलने का समय रात 10 बजे तक ही दिया है कम समय मिलने से मंडल के सदस्यों और गरबे खेलने वाले भक्तो मे निराशा हैं नगर आयोजित नवरात्रि के पांडलो के लिए इस बार प्रशासन ने सभी समितियां को गाइड लाइन जारी की है इसके दायरे में आयोजन किया जाना है।