रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर जिले के साथ प्रदेश भर में चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर माँ की आराधना का पावन पर्व भव्य नवरात्रि महोत्सव घट स्थापना और कन्या पूजन के पवित्र दृश्यों के साथ प्रारंभ हुआ आयोजन के प्रथम दिन माँ की महा आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर के साथ महाआरती के दर्शनों और आयोजन में अपनी आस्थामय उपस्थिति दी कार्यक्रम का प्रारंभ समिति के सदस्य मंदिर के महंत मुकेश दास महाराज समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती सीमा जैन जैकी जैन और परिवार ने मंत्रोउच्चार व विधि विधान से पूजा कर किया गरबा प्रारंभ श्री गणेश स्तुति के साथ किया गया।

प्रथम दिन ही फुट तालाब में आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे वही गरबा को देखने के लिए भी देर रात तक लोग आते रहे आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि पूरा आयोजन शासन की आचार संहिता के पालन और प्रशासन के नियमों के अनुरूप किया जा रहा है वही आने वाले आगंतुकों से भी इन नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रही है आयोजन को लेकर आयोजकों में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है आयोजन के प्रथम दिन हनुमान जी की प्रतिमा के साथ मंदिर में विराजित मां अंबे भोलेनाथ श्री गणेश श्री लक्ष्मी और मां सरस्वती श्री सांवरियां सेठ की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रथम दिन से ही मां के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ इस देखी गई।