मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

एसपी बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस ने जैनाबाद के गन्ने के खेत में हुए बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। दिनांक 07/10/2023 को सारोला तीन ईमली रोड पर गेंदालाल प्रजापति के गन्ने के खेत में अज्ञात महिला उम्र करीबन 85 वर्ष का क्षतविक्षत शव पड़े होने की सूचना शिकारपुरा पुलिस को मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव करीबन 7-8 दिन पुराना होने से काफी डीकम्पोज हो चुका था।
मृतिका के शव की जांच करते उसका गला साड़ी की गांठ से बंधा हुआ था तथा मृतिका के हाथ साड़ी से लिपटे हुये थे। थाना शिकारपुरा पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। एसपी बुरहानपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रथम दृष्टया हत्या की शंका होने से अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस जांच में महिला की पहचान नबाबाई पति स्व. देवराम राठौर निवासी बैल बाजार, शाहपुर के रूप में की गई। जो कि दिनांक 28.09.23 को अपने घर शाहपुर से अपनी लड़की नंदा बाई के घर जाने का कहकर निकली थी किंतु उसके यहां पहुंची नहीं थी। नंदा बाई के परिजनों द्वारा थाना शाहपुर पर दिनांक 30.09.23 को गुमशुदगी कायम करवाई गई थी। मृतका नबाबाई के शव का पीएम जिला अस्पताल बुरहानपुर में करवाया गया। डाक्टरों की टीम द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना लेख किया गया।
मृतका की मृत्यु गला घोंटने से होने पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 723/23 धारा 302,201 आईपीसी का दिनांक 08.10.23 को कायम किया गया। पुलिस टीम द्वारा बुरहानपुर शहर एवं शाहपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए। मृतका के परिजनों, मोहल्ले एवं आसपास के लोगों से सघन पुछताछ की गई एवं मुखबीर मामुर किए गए। शाहपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति महिला को मोटर सायकल पर ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज एवं संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा नासीर पिता युनुस उम्र 28 साल, निवासी शाहपुर से पूछताछ की गई। पहले तो संदेही पुलिस को बरगलाता रहा किंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा नबाबाई का गला घोटकर हत्या करना कबूल किया गया।
आरोपी नासीर ने बताया कि मृतका उसके मोहल्ले में ही रहती है। नासीर ने पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने नबाबाई के गहने लूटने की योजना बनाई। घटना दिनांक 28.09.23 को वह नबाबाई को बुरहानपुर दवाखाना ले जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर ले गया। वह वृद्धा को ओल्ड आरटीओ बैरियर, दर्यापुर रोड पर सारोला, टिटगांव होते हुए जैनाबाद के पास सुनसान जगह पर गन्ने के खेत में ले गया जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के गले को साड़ी से बांधकर गांठ लगा दी और हाथ में भी साड़ी लपेट दी। आरोपी नासीर ने शव को वहीं फेंक दिया और मृतका के आभूषण चांदी के 02 कड़े, गले में पहनी हुई पोत में लगे हुए सोने के 32 मोती, कान में पहनी 3 छोटी रिंग निकाल ली। जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी की मोटर साइकिल भी जप्त की गई है।
इनका रहा सराहनीय कार्य:- अंधे कत्ल के खुलासे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी शिकारपुरा निरीक्षक कमलसिंह पंवार, उनि सखाराम पगारे, उनि राजेन्द्र इंगले थाना शाहपुर, प्रआर. 119 विजय पाटीदार, प्रआर. 94 रफिक खान, प्र आर. 407 विजय महाजन, आर. 152 विजय बडकारे, प्रआर. किशोर मार्को, आर. नेलसन , सायबर सेल आर. दुर्गेश पटेल, आर. सत्यपाल बोपचे का सराहनीय कार्य रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.