रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्रसिद्ध धार्मिक धाम फूट तालाब में प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी विधि विधान एवं सोलह श्रृंगार के साथ मां जगदंबा की प्रतिमा वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिती द्वारा शुभ मुहूर्त में विराजित की जाएगी। फुट तालब मंदिर पुजारी मुकेश दास ने बताया की 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पूरे 9 दिनों के गरबे मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहे। समिति के वरिष्ठ सदस्य लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया ने बताया मंदिर प्रांगण में होने वाले गरबे आदर्श आचार संहिता एवं शासन की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए संपन्न करवाएं जाएंगे।

फुट तालाब हनुमान मंदिर का यह 14 वा गरबा महोत्सव का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। फुट तालाब हनुमान मंदिर के प्रति आसपास के गांव के भक्त जनों की विशेष आस्था है गरबा महोत्सव में भक्तजन राजस्थान गुजरात आदि राज्य से भी आकर मां की भक्ति करते हैं। समिति के सदस्य राजेश रिंकू जैन तथा जैकी जैन ने बताया कि गरबा पांडाल में दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई तथा घट स्थापना के दिन मां पावागढ़ एवं मां अंबाजी की ज्योत विशेष रूप से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा लाई जाएगी मां जगदंबा की आरती रात्रि 8:15 पर की जावेगी।
प्रतिदिन गरबा पांडाल को सजाने के लिए जोर-शोर से समिति द्वारा तैयारी की जा रही है वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया एवं मंदिर के पुजारी मुकेश दास महाराज ने सभी मां जगदंबा के भक्तजनों से निवेदन किया है कि गरबा महोत्सव में भाग लेकर अपने भक्ति को और आगे ले जावे प्रतिदिन माँ के दरबार में लगेगा आस्था का तांता।