रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

हाल ही में दमुआ थाने की कमान सम्भालने पुलिस अधिकारी कोमल सिंह रघुवंशी ने क्षेत्रिय पत्रकारों की बैठक आहुत कर पुलिस थाना क्षेत्र की अपराधिक सामाजिक व अन्य पृष्टभूमी पर जानकारी साझा की, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस स्टाफ की कमी के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान नवागत पुलिस अधिकारी ने कन्हान प्रेस क्लब के पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा की वे शहर सहित थाना क्षैत्र की हर अराजक गतिविधियों को पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए वे प्रभावी रणनिती बना चुके है, और किसी भी हाल में अवैध गतिविधियां गोरखधंधे और अपराध के मामलों में किसी को भी संन्लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, टी आई रघुवंशी ने कहा है की मौजूदा समय में जंहा निर्वाचन प्रक्रिया की आचार सहिता लागू है, वहीं क्षेत्र में संम्प्रादायिक सामाजिक सौहार्द बना रहे, इस पर पुलिस पूरी मुस्तेदी से सक्रिय रहकर अमन चैन की बहाली पर प्रतिबद्व है, उन्होंने क्षेत्र में पूर्व के चलने वाले हर अवैध धंधों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसने की बात कहकर थाना क्षेत्र में हर ज़रुरत मंद फरियादी को समय पर न्याय दिलाने को भी अपनी पहली प्राथमिकता में होना बताया।