इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

लम्बे समय से चले आ रहे इंतजार के बाद शाढ़ौरा, पिपरई क्षेत्र के यात्रियों के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, और संभाग ग्वालियर जाने के लिए सुपरफास्ट गाड़ी ग्वालियर, वाया गुना, भोपाल इंटर सिटी का ठहराव आज 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, इस समय हमने जबलपुर जोन के जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य से बात की, उन्होंने बताया कि पिपरई, और शाढ़ौरा तहसील स्तर के शहर है, जहां उक्त क्षेत्र से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, व्यापार, राजनैतिक और सरकारी कार्य हेतू इस लिए गाड़ी संख्या 12197/98 का ठहराव पिपरई, शाढ़ौरा स्टेशन पर किया जाये।
उसके लिए सुनील आचार्य ने रेल महाप्रबंधक के समक्ष उक्त परेशानी को रखा। उसी परेशानी को देखते हुये रेल प्रशासन ने दोनों स्टेशन पर ठहराव की अनुमति प्रदान की। जिसके लिए सुनील आचार्य ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शाढ़ौरा वासियों ने हर्ष उल्लास से गाड़ी के ठहराव के लिए सुनील आचार्य का आभार माना। और साफा बांध श्रीफल शाल माला पहना कर सुनील आचार्य गाड़ी के पायलट, और गार्ड का स्वागत किया। सुनील आचार्य उसी गाड़ी मे बैठकर पिपरई स्टेशन पहुंचे, जहां सैकड़ों लोगों ने गाड़ी के पायलट, गार्ड, और सुनील आचार्य का माला पहनाकर श्रीफल से स्वागत किया। वही सुनील आचार्य ने बताया कि यह गाड़ी का ठहराव छः माह के लिए किया गया है, इस लिए सभी लोग टिकिट लेकर यात्रा करें।