रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

पुलिस थाना मेघनगर के द्वारा लूट के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना का विवरण दिनांक 05.10.23 को फरि. राहुल पिता ओम प्रकाश बामनिया द्वारा थाने आकर सुचना दी की में माईक्रो फायनेस कम्पनी में काम करता हुं, आज दिन में करीबन 2:00 बजे के आस पास समुहों के पैसे 1,68,600 रुपये का कलेक्शन कर वापस जा रहा था की रंभापुर रोड से अंदर बेडवाली रोड दो निम के पेड़ के पास दो व्यक्ति डिलक्स मोटर साइकिल से अपने मुह पर कपड़ा बांध कर आये ओर उसमें से एक ने चाकू दिखा कर मुझसे कलेक्शन के रूपयों से भरा बेग छिन कर भाग गये।
सुचना पर थाने पर अपराध क्रमांक-490/2023 धारा-392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अति पुलिस अधिकक्षक प्रेम लाल कुर्वे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला-मेघनगर के मार्गदर्शन में मेघनगर टी आई आरसी भास्करे के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये गये व आरोपियों की तलाश के हर संभव प्रयास किये जाकर आज दिनांक को मुखबीर सुचना पर आरोपियों की तलाश कर आरोपी मुकेश पिता कानु वसुनिया निवासी ग्राम झाडा को गिरफ्तार किया। आरोपी से लुटे गये रूपयों में से अपने हिस्से आये 50 हजार रूपये तथा घटना में उपयोग कि गई मोटर साइकिल डिलक्स, घटना के समय मुँह पर बाधा गया काले रंग का कपड़ा व घटना में उपयोग किया गया चाकू जप्त किया गया।
एक आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद फरार हो गया।
फरार आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना थांदला सहित कुल 07 अपराध लुट, डकैती व मार पीट के दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मेघनगर निरिक्षक रमेश भास्करे, सउनि उमेश मकवाना, सउनि राजेश गुर्जर, सउनि लाल सिंह चौधरी, प्र.आर.492 राय सिंह, आर 642 बंटु नलवाया, आर 607 दिनेश भयडिया, आर172 महेन्द्र व सायबर टीम आर. महेश प्रजापति, आर. संदिप झाबुआ का विशेष योगदान रहा है।
बरामद मश्रुका:- नगद 50 हजार, घटना में उपयोग मो.सा., चाकू, काला कपड़ा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- मुकेश पिता कानु वसुनिया उम्र-28 साल निवासी ग्राम झायडा थाना कल्याणपुरा
फरार आरोपी:- कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद चोकी पिटोल थाना कोतवाली अपराधीक रिकार्ड, कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा रिमार्क 01 कोतवाली 148/2013 279, 337 भा.द.वि 02 कोतवाली 203/2019 392, 395 भा.द.वि 03 कोतवाली 543 / 2019 394, 395, 397 भा.द.वि 04 कोतवाली 557/2019 399,402 भा.द.वि.व 25(बी), 25(1), 27 आर्म्स एक्ट 05 थांदला 527/2020 399, 402 भा.द.वि.व 25 (बी), 25 (1), 27 आर्म्स एक्ट06 कोतवाली 1164/2021 25 (1), 27 आर्म्स एक्ट 07 कोतवाली 137/2023, 294, 323, 325, 506, 34 भा.द.वि.।