अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा पर पद्म विभूषण पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान और संचालन अब्दुल लतीफ ने किया। नेता जी के जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुण्य तिथि के अवसर पर आए हुए सभी मरीजों में फल वितरण किया गया। कार्यकर्म को प्रदेश सचिव अजय चौधारी, विशेष आमंत्रित सदस्य बेचई यादव, पारसनाथ विश्वकर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शोभित पाण्डेय, कमाल अहमद, सुरेश पाण्डेय, रज्जन पाण्डेय, विजय गौंड, बबलू पाठक, पप्पू पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, सतेंद्र यादव, सुशील तिवारी, हरी बाबा, महेंद्र पाल यादव, इनामुल्लाह शाह, हिमायतुल्लाह, पाले मिश्रा आदि मौजूद रहे।