लाइब्रेरियन के पद पर अधिवक्ता संदीप शर्मा निर्विरोध निर्वाचित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लाइब्रेरियन के पद पर अधिवक्ता संदीप शर्मा निर्विरोध निर्वाचित | New India Times

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के निर्वाचन पूरे शबाब पर हैं। अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष जैसे पदों पर आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण छह पदों के लिए कल 14 उम्मीदवार मैदान में है। लाइब्रेरियन के पद पर उम्मीदवारी का दावा कर रहे अधिवक्ता शेख हनीफ द्वारा अपना नामांकन वापस ले लेने से अधिवक्ता संदीप शाह लाइब्रेरियन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। कौन है अधिवक्ता संदीप शाह? संदीप शाह की संक्षिप्त जानकारी निम्न अनुसार है: अधिवक्ता संदीप शाह फिलहाल बुरहानपुर के अग्रणी अधिवक्ताओं में शुमार श्री अनिल शाह अधिवक्ता के जूनियर हैं और मध्यम वर्ग के परिवार से आते हैं तथा वे गुजराती मोड वनिक समाज से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिताजी स्वर्गीय श्री जगदीश चंद्र शाह एक किसान थे। संदीप शाह विगत लगभग 14 वर्षों से अधिवक्ता होने के नाते समाज की सेवा कर रहे हैं। वे पूर्व में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री राजेश कोरावाला के सहायक अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल शाह के सहायक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पूर्व में भी वे जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर में कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। संदीप शाह अधिवक्ता की छवि खुश मिजाज़, मिलनसार अधिवक्ता के रूप में जानी जाती है जिस कारण वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद एवं सहपाठी अधिवक्ताओं का प्रेम एवं सहयोग सदैव उनके साथ रहता है। उम्मीद की जा रही है कि वह लाइब्रेरियन के पद की गरिमा को बरकरार रखेंगे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d