मधनिषेध सप्ताह का समापन समरोह हुआ सम्पन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मधनिषेध सप्ताह का समापन समरोह हुआ सम्पन्न | New India Times

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुरहानपुर द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समाज में नशा रोकने के लिए किया गया। जिस में प्रति दिन कार्यक्रम, व्याख्यान, निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, वाल पेंटिग, मेराथन दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। जिस में भाग लेने वाले विजेताओं प्रथम, द्वितीय, तृतीय को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

मधनिषेध सप्ताह का समापन समरोह हुआ सम्पन्न | New India Times

कार्यक्रम का समापन समारोह सुभाष उत्कृष्ट शाला सभा गृह में समय 12 से 2 बजे तक चला जिसमें छात्रवास के 152 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र जैन वरिष्ठ समाज सेवी एवं मतदाता जागरूकता जिला बांर्ड एम्बेसेडर एवं अतिथि डाॅ फौज़िया फरहाना सोडा वाला (अध्यक्ष, जायंस्ट ग्रुप – स्काउट गाईड – अध्यक्ष, नगर निगम स्वच्छता र्बाड एम्बेसेडर) अतिथि – उमेश कुमार कोष्टा, श्रीमती ममता देवे रहे। संचालन एजाज़ अंसारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को पहले मतदान जागरूकता की जैन साहब ने शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम के पश्चात मधनिषेध की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभाग से प्रमोद मास्कोले, भावेश पाटील एन वाई वी, बुनकर कल्याण समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d