रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

राणापुर विगत कई वर्षों से लंबित दाऊदी बोहरा समाज के कब्रस्तान में विधायक निधि से सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन आज मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, जुझारू नेता डॉ विंक्रांत भूरिया ने कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका की अध्यक्षता में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मथियास भूरिया की उपस्थिति में बोहरा समाज के धर्मगुरु जनाब कुतई जमील के आयतों के साथ किया।

भूमि पूजन समारोह में सदर हुसैनी भाई, सचिव शब्बीर बोहरा, डॉ दिनेश गाहरी, मति यश्वी नितेश शाह, एवं अनेक कार्यकर्ता,पदाधिकारी, पार्षद एव सभी प्रकोष्ठ के साथी,पत्रकार गण उपस्थित थे।
मेघनगर से समाज के असगर अली बोहरा ने भी शिरकत की सभी वरिष्ठों का बोहरा समाज के सदस्यों ने पुष्प माला से स्वागत किया। डॉ भूरिया ने अपने संबोधन में कांग्रेस का चित्रण करते हुए कहा कि कांग्रेस वसुदेव कुटुंब कम की भावना से हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी के साथ एक सा व्यवहार करती है।
बोहरा समाज एक शांति प्रिय समाज है जो हमेशा मुख्य धारा में चलने का काम करती है। देश के यशस्वी नेता और विधायक कान्तिलाल भूरिया आने वाले थे किंतु आवश्यक मीटिंग की वजह से उन्हें दिल्ली जाना पड़ा अतः वे उपस्थित नही हो सके। समारोह में अज्जु ठाकुर, विनोद पंचाल, मोहन चौधरी, लाला मुजम्मिल,दिलीप डामोर,नारायण जैन, मिडिया प्रभारी इंद्रजीत शर्मा, जगिन परिहार,मुदित शर्मा, अकील बोहरा,जुझर भाई,योगी ठेकेदार,एव नगर परिषद के उपयंत्री अर्पित हठीला, पराक्रम राणावत भी उपस्थित थे। उपयंत्री हठीला ने बताया कि 65 मीटर लंबा, 3 मीटर चौड़ा एव 18 इंच गहरा रोड़ बनाया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री वरिष्ठ पत्रकार सुरेश समीर ने किया।