विधायक सचिन बिरला ने थामा भाजपा का दामन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

विधायक सचिन बिरला ने थामा भाजपा का दामन | New India Times

भोपाल मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया। सचिन बिरला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। सचिन बिरला को प्रदेश में अनोखा विधायक भी कहा जाता है, क्योंकि उनको विधानसभा में कांग्रेस और क्षेत्र में बीजेपी विधायक के रूप में जाना जाता है.

सचिन बिरला ने साल 2020 में राज्य की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था। सचिन को विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी वर्तमान में खरगोन जिले की बड़वाह सीट से विधायक हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे सचिन बिरला पिछले करीब एक साल से पार्टी से दूर हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि भले ही इन्होंने आज आधिकारिक रूप से बीजेपी का दामन थामा हो, लेकिन यह एक साल पहले ही पार्टी में शामिल हो गए थे।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस चेहरे पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान, बताया सरकार बनने पर कौन होगा मुख्यमंत्री
BJP से जुड़े, लेकिन नहीं दिया कांग्रेस से इस्तीफा
सचिन बिरला ने बीजेपी से नज़दीकियों के बावजूद कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया।

क्षेत्र में वह आज भी खुद को बीजेपी नेता बताते हैं। बिरला की बीजेपी से नज़दीकियां किसी से छुपी नहीं है।
इसको लेकर कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए आवेदन भी दिया था लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। कांग्रेस यह साबित नहीं कर पाई कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

बीजेपी के कार्यक्रमों में होते रहते हैं शामिल

कहा जाता है कि सचिन बिरला एक मात्र ऐसे विधायक हैं, जो विधानसभा में एक साल से ऑन रिकार्ड कांग्रेस के विधायक हैं वह क्षेत्र में बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं बड़ी बात यह है कि साल 2021 के बाद से सचिन बिरला मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्रों में शामिल नहीं हुए हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: