मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बज़्म मूहिब्बाने शेरो अदब बुरहानपुर के जेरे एहतेमाम अज़ीमुश्शान नआतिया मुशायरे का इनएक़ाद अलहाज वाजिद इक़बाल और डॉक्टर एसएम शकील की सरपरस्ती में और अलहाज मास्टर फजलुर रहमान की सदारत में 08/10/2023 ईतवार को रात में 9:30 बजे से मदरसा तआलीमुल कुरआन चूड़ी बाज़ार हज़रत निज़ाम उद्दीन चौराहा आज़ाद नगर बुरहानपुर में किया गया है। मुशायरा कमेटी के कन्वीनर महबूब परवाज़ और इक़बाल कौसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोग्राम का इफतेताह हाजी मुमताज़ हुसैन आईल वाला और शमा अफ़रोज़ी हाजी सैय्यद शहज़ाद अली करेंगे। नआतिया प्रोग्राम की निज़ामत शायर शऊर आशना करेंगे। प्रोग्राम में लतीफ़ शाहिद, जमील असगर, फ़ैज़ खालिकी, रेहमान साकिब, मोहम्मद अली हिलाल, एजाज़ उम्मीदी, तफ्जील ताबिश, रियासत अली रियासत, ताज मोहम्मद ताज जहीर अनवर, आबिद नज़र, जकी अनवर, जमील कासमी, रशीद अंबर, शकील एजाज, वसीम एजाज़ को आमंत्रित किया गया है। बज़्म मुहिब्बाने शेरो अदब बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारीगण और सदस्यों ने आम जनता सहित रसिक श्रोताओं से इस नआतिया प्रोग्राम में शिरकत करने और प्रोग्राम को कामयाब बनाने की अपील की है।