अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील छाता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। छाता के संपूर्ण समाधान दिवस में 58 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, कार्यालय जनसुनवाई आदि में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
शासना की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ जांच कर पूर्ण आख्या लगाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सम्बधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर जायेगा और गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर शिकायतकर्ता को बुलाकर रिपोर्ट आख्या बनाकर निस्तारण करेंगे। श्री सिंह ने कड़े तेवर दिखाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी, रिपोर्ट आख्या गलत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
तहसील महावन के संपूर्ण समाधान दिवस में 64 शिकायत आई और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मांट के संपूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। तहसील गोवर्धन के संपूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायतें आई, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण हुआ तथा तहसील सदर में 61 शिकायतें आई, जिनमें मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।