अलीराजपुर महाविद्यालय को अब क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ के नाम से जाना जायेगा | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलीराजपुर महाविद्यालय को अब क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ के नाम से जाना जायेगा | New India Times

अलीराजपुर लंबे समय से अलीराजपुर महाविधालय के नामकरण की मांग आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा की जा रही थी। जिसको लेकर आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लेटरपेड भेजकर महाविद्यालय का नामकरण जिले के सोरवा ग्राम में जन्में महान आदिवासी क्रांतिकारी “जननायक शहीद छीतू किराड़” के नाम से किये जाने की मांग की गई थी।

अलीराजपुर महाविद्यालय को अब क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ के नाम से जाना जायेगा | New India Times

उक्त मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिए सामान्य प्रशासन विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया था।
वीरन सिंह भलावी अवर सचिव म0प्र0 शासन उच्च शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी 2023 को पत्र जारी कर कलेक्टर को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये थे। जिलाधीश द्वारा नामकरण हेतु अधिसूचना जारी की गई है। अब अलीराजपुर का महाविद्यालय “क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ स्नातकोत्तर महाविधालय अलीराजपुर” के नाम से जाना जायेगा।

अलीराजपुर महाविद्यालय को अब क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ के नाम से जाना जायेगा | New India Times

आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ0 अभय अरविंद बेडेकर का आभार व्यक्त किया गया है तोमर ने कहा कि अब आदिवासी क्रांतिकारी जननायक शहीद छीतू किराड़ को जिले के इतिहास में सही मायने में सम्मान मिलेगा। उनकी जन्म स्थिली सोरवा में आदिवासी समाज प्रेरणा केंद्र की स्थापना एवं मूर्ति स्थापना के कार्य को गति प्रदान करने की मांग की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d