थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा धारा 376(2)(एन), 506 भादवि 5 (एल)/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी से लाखों रुपये के सोने-चाँदी के जेवरा व नगदी किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

New India Times

दिनांक 30/09/2023 को नाबालिग पीड़िता थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि विशाल से मेरी दोस्ती इस्टाग्राम से हुई थी, उसने बहला फुसला कर अपनी बातों में लेकर मुझे अपने घर पर बुलाया और बोलने लगा कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा और मुझे अपनी बातों में लेकर मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम करता था। मैंने उसे कई बार मना किया पर वह बोलता था कि तुम परेशान मत होना मैं तुमसे ही शादी करूंगा। वह मुझे अपने घर पर कई बार ले जा चुका है तथा उसके घर पर ही मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था, विशाल ने मुझे बोला कि मुझे कुछ पैसे चाहिये तुम अपने घर से पैसे लाकर मुझे दे दो अगर नहीं दिये तो मैं तुम्हारे पापा, दादी, भाई सबको मार दूंगा तथा खुद भी मर जाऊंगा और तुम्हें फसा दूंगा। जिससे तुम्हारा नाम बदनाम होगा उसकी धमकियों से परेशान होकर मैंने मेरी दादी के गहनों का डिब्बा उसे दे दिया जिसमें गहने तथा रूपये रखे हुए थे। जिस पर से आरोपी विशाल सेन के विरुद्ध तत्काल अप.क्र 401/23 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि (5) (एल) पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना में महज 12 घंटे के अन्दर आरोपी विशाल सेन को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया, जेल वारंट बनने पर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः-

प्रकरण की कायमी के उपरांत घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर नगरीय पुलिस भोपाल, पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐशवाग श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धरपकड़ की जाकर प्रकरण के आरोपी विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल को घेराबंदी कर दिनांक 3/10/23 को गिरफ्तार किया गया।

दौराने विवेचना में पाया आरोपी द्वारा फरियादिया को डरा धमकाकर लिये गये नगदी व सोने चाँदी के जेवरात बरामद करने के लिये दिनांक 04/10/23 से 05/10/23 तक 02 दिवस के लिए मान.न्याया. द्वारा आरोपी विशाल सेन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया दिनांक 04/10/23 को आरोपी विशाल सेन से विधिबत पूछताछ कर मेमो के आधार पर नगदी 252350 रुपये व सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती करीवन 400000 रुपये को आरोपी की निशादेही पर पुलिस ठीम द्वारा बरामद किया गया व धारा 384 भादवि का ईजाफा किया गया।

गिरफ्तारी आरोपी:-

1- विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल

जप्त मशरुकाः-

1- 2,52,350 रुपये नगद
2- सोने चांदी के जेवरात
3- कुल कीमती करीवन 400000 रुपये

मशरुका बरामद पुलिस टीम:- निरीक्षक आशीष सप्रे, उनि गया प्रसाद, प्र.आर.38 लोकेन्द्र, प्र.आर.971 अजय शर्मा , प्र.आर.2897 संतोष मंदरे, प्र.आर.2722 शेख अनीश, प्रआर 1151 राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d