मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के खतीब व इमाम हज़रत सैय्यद इकराम उल्लाह बुखारी साहब ने बताया कि अज़हर ए हिंद जामिया निज़ामिया हैदराबाद के दो बुजुर्ग आलिम ए दीन हज़रत मौलाना सैयद शाह न्यामत उल्लाह क़ादरी साहब व हज़रत मौलाना शाह फसीह उद्दीन निजामी साहब किबला के बुरहानपुर आगमन पर शाही जामा मस्जिद चौक बाज़ार बुरहानपुर में आज दिनांक 07.10.2023 बरोज़ शनिचर को बाद नमाज ईशा वक्त रात्रि 10:00 बजे सीरत उन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का एक प्रोग्राम (जलसा) मुनअकिद किया गया है। शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली हजरत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां और नायब इमाम शाही जामा मस्जिद हजरत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी ने बुरहानपुर की धर्म प्रेमी जनता से इस बा बरकत महफ़िल में शिरकत करके लाभांवित होने की अपील की है।