यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर शहरी क्षेत्र जगदीश तिराहे से नेशनल हाईवे नंबर 11b भागीरथपुरा मोड तक क्षतिग्रस्त सड़क का शुद्धिकरण एवं चौड़ीकरण हेतु 13 करोड़ की लागत से विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाहा ने स्वीकृत कराकर आज दिनांक को शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कर किया, इसी के साथ 12 लाख की लागत से पचगांव गांव में संपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़क को नवीन सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास किया, धौलपुर की जनता जनार्दन को बरसात शुरू होने से पूर्व से यह सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त एवं पानी भराव की स्थिति बनी हुई थी विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाहा ने इसकी मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से की मुख्यमंत्री द्वारा 13 करोड़ रुपए स्वीकृत कर धौलपुर की जनता की मांग को पूरा किया है कार्यक्रम में विक्रम सिंह सरपंच पचगांव, मुरारी लाल घुरैया, शहजाद जलमानी, अमरसिंह लोधा, जनक सिंह लोधा, बॉबी जगरिया, सचिन शर्मा, रघुवीर कुशवाहा सरपंच, बंटी परमार, महावीर सिंह कुशवाहा पूर्व सरपंच, जीतू मुदगल रामवीर सिंह कुशवाहा सरपंच ओदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि जन सामान्य एवं ग्रामीण जन शहरीजन उपस्थित थे।