रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेटलावद रोटरी क्लब न्यू पेटलावद द्वारा स्थानीय सुमन हॉस्पिटल पर रोटरी ब्लड डोनेशन कैंप का अयोजन किया गया जिसमे 51 व्यक्तियों द्वारा अपने ब्लड का दान किया गया। इस आयोजन में CHC पेटलावद एवम इनरव्हील क्लब पेटलावद राइज का सहयोग भी मिला।
ब्लड डोनेशन के लिए झाबुआ ब्लड बैंक की टीम उपस्थित हुई। कैंप में पति–पत्नी, भाई–बहन ने भी ब्लड डोनेट किया। सभी ब्लड दानदाता को क्लब से सर्टिफिकेट बना कर दिया गया साथ ही उनके नाश्ते एवम पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की गई। इनर व्हील क्लब द्वारा ORS एवम फ्रूट्स का वितरण किया गया।
समापन में डॉ. अखिलेश सोराडा, डॉ अमित त्रिवेदी, झाबुआ ब्लड बैंक से आई टीम, सुमन हॉस्पिटल के राहुल मंडलोई, आजाद ब्लड ग्रुप से अनुज धानक का विशेष योगदान के लिए रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोहित कटकानी, पूर्व अध्यक्ष राहुल मुथा, अनूप मेहता, कोषाध्यक्ष आभास सोलंकी, सर्विस प्रॉजेक्ट चैयरमैन अरूण मेहता, ओम सोनी, कीर्तिश सी. चानोदिया, निलेश मेहता, पदम मेहता, विरेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।