रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, उज्जैन (मप्र), NIT:

उज्जैन में तैनात नायब तहसीलदार रुपाली जैन की पदोन्नति हुई है। रुपाली जैन को तहसीलदार के पद से नवाजे जाने पर सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का का सिलसिला जारी है।

रुपाली जैन उज्जैन में ही यथावत रहेंगे
झाबुआ की बेटी की पदोन्नति होने पर दी गई बधाई एवं शुभकामनाएं श्री संघ के अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, अनिल रुनवाल, यशवंत भंडारी, भरत बाबेल, संजय मेहता, प्रदीप रुनवाल, विकास कटारिया, दीपक चौधरी, कैलाशचन्द्र जैन, कमलेश जैन, नरेंद्र संघवी, आदि समाज जनों एवं इष्ट मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।