मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन को 2 ट्रेन तथा खंडवा जंक्शन को 2 ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल मंत्रालय के समक्ष लगातार रखी गई थी। उनके द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णवी से भेंट व पत्राचार कर ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु निवेदन किया गया था।रेल मंत्रालय द्वारा इन सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति प्रदान की गई है । अब शीघ्र क्षेत्र वासियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेंगी और यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रेनो के स्टॉपेज की दी गई इस सौगात के लिए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना।

खंडवा स्टेशन पर 2 ट्रेनों के ठहराव की सौगात
सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के अथक प्रयास से खंडवा स्टेशन पर हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस ट्रेन संख्या 12171/72 और हुजूर साहिब नांदेड़ जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12751/52 के ठहराव को मंजूरी मिली हैं। इससे खंडवा जिलेवासियों को नांदेड़, जम्मू, हरिद्वार की सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

बुरहानपुर से मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल खजुराहो तथा गुजरात के शहरों को सीधी रेल सेवा की सौगात मिली।
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में छह दिन चलने वाली अहमदाबाद बरौनी ट्रेन संख्या 19483/84 का तथा अहमदाबाद प्रयागराज एक्स्प्रेस ट्रेन संख्या 22967/68 के ठहराव की मंजूरी मिली है।