रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला समूहों के संगठन को 6 अक्टूबर को स्कूटी वितरित की गई। ज़िले के गठित 25 संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी को स्कूटी की चाबी सौंपी गई।
उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश स्तरीय महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी के तहत जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन कर सीएलएफ के पर्यावरण मित्रों को स्कूटी का वितरण किया गया।
जिले के आजीविका कला दीर्घा भवन झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।