मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड भावलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहायक खण्ड विकास अधिकारी कक्ष, एडीओ लेखाकार कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई सहित कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
खामियां देख डीएम का पारा हाई डीएम ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियां एडीओ नारायन सिंह, अवर अभियंता शंकर लाल जेई फुरकान आरिफ, तकनीकी सहायक प्रकाश चन्द्र व अनिल कुमार कैथवार, सफाई कर्मी का वेतन रोकने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।