मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधोसंरचना के कार्यों/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगतिरत् कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पीएमजीएसव्हा विभाग, जल संसाधन विभाग, म.प्र.गृह निर्माण मण्डल, लो.नि.वि.पी.आई.यू., जिला योजना विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, म.प्र.सड़क विकास प्राधिकरण, सेतु निगम व नगरीय निकाय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।