रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर में जिला नजूल निवर्तन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शासकीय विभागों के विभागीय नीति के तहत भूमि की मांग अनुसार किये गये ऑनलाइन आवेदन के प्रस्ताव संबंधित एवं क्षेत्र के अनुभाग से प्राप्त अनुसार प्रस्तावों का परीक्षण उपरांत संबंधित विभाग-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, उर्जा विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग जिनको प्रयोजन के अंतर्गत उनकी मांग अनुसार समिति के विचार उपरांत अनुमोदन की कार्यवाही की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, जिला पंजीयन, एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।