रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

शुक्रवार 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया के नोडल अधिकारियों को बताया गया की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया अकाउंट को मॉनिटर करें साथ ही प्रिंटर्स के साथ बैठक कर उन्हें पेड तथा फेक न्यूज के संबंध में जागरूक कर उनकी बैठक अनुभाग स्तर पर भी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न प्रकार के मीडिया स्त्रोतों से प्राप्त पेड न्यूज को व्यय लेखा दल के साथ आदान प्रदान करे। एमसीएमसी कमिटी के सदस्यों को लेखांकन दल के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंस में जिले से संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर भुपेंद्र रावत, स्वीप से श्री जीपी ओझा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश सोनी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।