मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

दमुआ विधायक सुनील उइके शुक्रवार सांगाखेड़ा क्षेत्र के दौरे पर थे। सांगाखेड़ा पहुँचने से पहले उन्होंने
दमुआ ब्लॉक के ग्राम कांगला में ग्रामीणजनों, कार्यकर्ताओं एवं पन्ना प्रभारियों से मुलाकात कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति पर चर्चा की। सांगठनिक चर्चा के दौरान कांग्रेस की रीति नीति और कार्यशैली से प्रभावित होकर पिंडरई, कांगला और बीजापाठार के दर्जनों युवकों एवं महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्य बने लोगों का कांग्रेस परिवार में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कांगला में सांसद निधि से बनाए जाने वाले रंगमंच का भूमिपूजन अपने सांगठनिक साथियों के साथ किया।
इस अवसर पर विधायक सुनील उइके के साथ ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, सरपंच गेन्दों राजभोपा, इंदर , गोल्डी गांधी, प्यारेलाल सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बीजापठार से ये हुये कांग्रेस में शामिल..गुलाब, विनोद, आकाश, चंदर, दिलीप, छतरसिंग, गुलाब प्रीतम, कमलेश, ज्योति, शिवराज, मेहताब, सुक्कन, फुलबती, झनक, श्यामबती, सावली, डोमाााप्यारेलाल, प्यारेलाल पिण्डरईखुर्द एवं कांगला से ये हुये कांग्रेस में शामिल
सुमरलाल अटकोम, जीवनसिंग शीलू, अंजुलाल बैठे, सगनसिंग शीलू, झम्मीलाल अटकोम, शंकरलाल बैठे, सुरेश दर्शमा, अंकित अटकोम, असरलाल बैठे, सकरलाल अटकोम, मनेश दर्शमा, रासुलाल बैठे, लक्ष्मण कायदा, अनकलाल लोबो, राजेश शीलू, रमेश शीलू, कमलेश शीलू।