NEXT IAS आयोजित करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST 15 अक्टूबर को | New India Times

अतीश दीपंकर ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

NEXT IAS आयोजित करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST 15 अक्टूबर को | New India Times

IAS अधिकारी बनने की शौक हर एक छात्र को होती है। पर अत्यधिक मेधावी छात्र होने के बावजूद भी सही दिशा निर्देश न मिलने के कारण वह उन छात्रों का IAS बनने का सपना अधूरा ही रह जाता है। कुछ छात्र तो पैसे के अभाव में ही अपने सपने को दफन कर देते हैं।

NEXT IAS आयोजित करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST 15 अक्टूबर को | New India Times

लेकिन आप सभी मेधावी छात्र अपने आईएएस बनने का सपना को पूरा कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए भारत में NEXT IAS नाम के एक शिक्षण संस्थान है जो देशभर के 55 शहरो में National Scholarship Test का आयोजन कराने जा रहा है। NEXT IAS व MADE EASY Group के CMD बी.सिंह ने बताया कि, “शिक्षा में, समावेशिता बहुत महत्त्वपूर्ण है। भारत के लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी करते है। जिसमें अधिकतर छात्रों को सही परिणाम हासिल नहीं हो पता है। उन मेधावी छात्रों को आईएएस बनने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए 15 अक्टूबर को भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों के 55 जगह पर नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

NEXT IAS आयोजित करेगा NATIONAL SCHOLARSHIP TEST 15 अक्टूबर को | New India Times

उन मेधावी छात्रों को आईएएस बनने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए 15 अक्टूबर को भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों के 55 जगह पर नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह Test सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए ट्यूशन फ़ीस का 100% तक स्कालरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए 7 अक्टूबर तक पंजीकरण किया जा सकता है, वही इसका टेस्ट परीक्षा 15 अक्टूबर को होगा। टेस्ट में पास हुए छात्र छात्रवृत्ति का लाभ 26 अक्टूबर, 2023 से 31 जुलाई, 2024 तक उठाया जा सकता है, जहां छात्रों को IAS यात्रा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट में नामांकन या अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है www.nextias.com


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading