पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शाहपुर में विभिन्न विकास कार्यों का किया अवलोकन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शाहपुर में विभिन्न विकास कार्यों का किया अवलोकन | New India Times

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शाहपुर के विभिन्न वार्डों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों के बीच बैठकर बात करते हुए विकास कार्यों का मुआएना किया।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने विकास की दृष्टि से कोई कसर बाकी नहीं रखी। अपने शाहपुर नगर में 30 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल, 30 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना, 1 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से तहसील कार्यालय भवन का निर्माण, 1 करोड़ की लागत से कोदरी में मुक्तिधाम, 1 करोड़ की लागत से मानसगांव में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 02 में 5 लाख रूपए की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण कार्य तथा 12 लाख रूपए की लागत से बंभाड़ा मार्ग का सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य विकास कार्य किए जा रहे है। वहीं शाहपुर नगर के 5 वार्डों में 41 लाख रूपए की लागत से आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही 12 वार्डों में लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक आदि विकास कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं कायाकल्प अभियान अंतर्गत भी कार्य प्रगति पर है।

श्रीमती चिटनिस ने नगर परिषद शाहपुर के वार्ड क्रमांक 01 में धैर्यशील नगर एवं वार्ड क्रमांक 11 स्वामी समर्थ कॉलोनी में 10.68 एवं 40 लाख रूपए की लागत से बन रहे मार्ग, वार्ड क्रमांक 14 में 13 लाख की लागत से बने रहे रोड का निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधी वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी पार्षदगण विजय डोले, ताजू भाई, पवन बडोले, साकिर भाई, अरुण चौधरी, मुकेश महाजन, विजय राठौड, मनोज चौधरी, रवि जैन, अशोक महाजन, राजू सोहले, बंडु जैन, गोकुल जटाले, प्रवीण लोहार, गणेश कोली, अशोक बारी, विट्ठल किरोचे, आकाश रखोंडे, आकाश महाजन, विजय अमोदे सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d